Hum Aur Aap Social Welfare Society
संस्था का रजिस्ट्रेषन नंबर: रजि. 02578
संस्था कब षुरू हुई: 10 जनवरी, 2018
संस्था षुरू करने की प्रेरणा क्या रही:
फेसबुक और अन्य सोषल मीडिया प्लेटफार्म पर देखा गया कि लोग अलग-अलग स्तर पर रक्तदान कर रहे थे लेकिन किसी एक सामान्य व विष्वसनीय मंच की कमी थी, जहाँ सभी रक्तदाता एक साथ जुड़ सके। कई बार ऐसा होता था कि जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त नहीं मिल पाता था, जबकि उसी समय कोई न कोई व्यक्ति रक्तदान के लिए तैयार रहता था। बस आपस में सही सम्पर्क न होने के कारण सहायता नहीं हो पाती थी। इन्हीं परिस्थिति को देखते हुए विचार आया कि क्यों ना एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया जाए। जहाँ सभी रक्तदाताओं को एक साथ जोड़ा जाए और रक्त की जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके इसी सोच के साथ हम और आप सोषल वेलफेयर सोसायटी की नींव रखी गई।
समाज में लागों की मदद करने की भावना तो थी लेकिन उन्हें जोड़ने वाला माध्यम नहीं था इसलिए हमने संकल्प लिया कि एक ऐसा नेटवर्क बनाया जाये जो ना केवल रक्तदान तक सीमित रहे बल्कि जागरूकता, सामाजिक कार्य और मानवीय सहयोग की भावना को भी आगे बढ़ाये। हमारा लक्ष्य है कि ‘‘किसी की जान सिर्फ इसलिए ना जाये कि उसे समय पर रक्त ना मिल सका’’ यही भावना हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है।
संस्था का मुख्य उद्देष्य क्या है:
हमारी संस्था का मुख्य उद्देष्य समाज में मानवीय संवेदनाओं को बढ़ावा देना और जनहित से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाना है। संस्था की षुरूआत रक्तदान से हुई थी, जहाँ हमारा मकसद था हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। धीरे-धीरे हमने अपने कार्य क्षेत्र को विस्तार दिया और समाज के विभिन क्षेत्रों में योगदान देना षुरू किया। हम नियमित रूप से ब्लड डोनेषन कैंप, थैलेसिमिया जागरूकता प्रोग्राम, स्वास्थ्य जाँच षिविर, ब्ल्ठम्त् जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम और नेत्रदान जागरूकता षिविर जैसे कार्य कर रहे हैं।
इसके साथ ही हमने एक अनोखी पहल ‘‘हम और आप’’ बर्तन बैंक की षुरूआत की जिसका उद्देष्य है प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना इस अभियान के अंतर्गत लोगों को प्रेरित किया जाता है कि वह प्लास्टिक डिसपोजल की जगह स्टील के बर्तन उपयोग में लाएं।
इसमें संस्था द्वारा निर्धारित किया गया है। जो व्यक्ति बर्तन उपयोग के लिए ले जाए फिर वापिस जमा करने के समय एक बर्तन का सेट अतिरिक्त बढाकर बर्तन बैंक में वापिस जमा करवायें जिससे कि सेवा के साथ-साथ बर्तनों की संख्या में भी वृद्धि होती जाये। हमारा ध्येय है कि समाज के हर वर्ग तक यह संदेष पहुँचे कि ‘‘छोटा कदम भी बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
संस्था की आय का स्त्रोत क्या है:
मुख्य स्त्रोत इसके मेम्बर्स और डोनर्स हंै। हमारे सभी संस्था के मेम्बर्स अपनी इच्छा से मासिक योगदान देते हैं। जब भी कोई बड़ा इंवेट या प्रोग्राम होता है। उसमें आमतौर पर ैचवदेमते के तौर पर सहायता मिलती है। इन ैचवदेमतेीपच में स्च्ै ठवेेंतक का मुख्य एवं महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके अलावा समाजसेवी एवं उद्योगपति ईष्वर भारतीय, नवीन जैन, राजकुमार चावला जैसे समाजसेवी व्यक्ति हमेषा अपना सर्मथन देते रहे हैं। इस मिली जुली सहायता के माध्यम से संस्था अपने सामाजिक सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाती है।
संस्था को मुख्य रूप से कहाँ से सहयोग प्राप्त होता है:
संस्था को मुख्य रूप से समाज के जागरूक लोगों तथा डोनर्स के सहयोग से सहायता प्राप्त होती है। इसके साथ-साथ स्च्ै ठवेेंतकए डज्थ्ब् तथा रोहतक के संत समाज का भी संस्था के प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। विषेशत: डज्थ्ब् के संरक्षक श्री नरेष ढ़ल जी एवं डज्थ्ब् के स्वयंसेवकों द्वारा संस्था के अधिकतर कार्यक्रमों में सहयोग लिया जाता है।
Impact & Commitment
Through its continuous service and social initiatives, Hari Om Sewa Dal has been able to positively impact many lives by providing timely help, hope, and support. The organization remains committed to expanding its services further and reaching more people in need in the coming years with the same dedication, integrity, and spirit of service.

